आगरा : संजय प्लेस स्थित होटल हॉलिडे इन मे 28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का प्रमोशन फिल्म के कलाकार करनवीर बोहरा, प्रिया बैनर्जी और समीर कोच्चर करने महोब्बत की नगरी आगरा पहुंचे । होटल में दर्शको को फिल्म का प्रोमो दिखाया गया और उसके बाद फिल्म्स में अपने किरदार के बारे में बताया | फिल्म का प्रोमो गीत को यूट्यूब पर 1 मिलियन से अधिक दर्शक देख चुके है |
मीडिया से रूबरू होते हुए करनवीर बोहरा ने बताया कि ये उनकी पहली फिल्म है| इससे पहले वो कई टीवी सिरियल में काम कर चुके है और कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सबसे बड़े रियल्टी शो बिग बॉस में भी भाग ले चुके है। फिल्म अभिनेत्री प्रिया बैनर्जी ने बताया कि ये फिल्म प्रेम कथा पर आधारित है जो दर्शकों को कोफी पसंद आयेगी। फिल्म की कहानी में रहस्य के अलावा युवाओ के लिए रोमांस और रोमांच का मिश्रण भी देखने को मिलेगा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनु सिसोदिया, रिंकेश अग्रवाल, विमल कुमार, राहुल आदि मुजूद रहे |