साहित्य के क्षेत्र में देष के सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से अलंकृत वरिष्ठ साहित्यकार कैलाष मड़बैया भोपाल को विभिन्न संस्थाओं एवं राजनेताओं द्वारा अभिनन्दित करने का क्रम अभी थमा भी नहीं है कि उन्हें शासन स्तर पर आइकाॅन बनाने का क्रम प्रारंभ हो गया है। सर्व प्रथम ललितपुर जिले के कलेक्टर ने उन्हें अपने आदेष क्रमांक 124/उन्तीस-35/लोक सभा सामान्य निर्वाचन-19/स्वीप दिनांक 2अप्रेल द्वारा जनपद आइकाॅंन के रुप में नियुक्त किया है।
साहित्यकार कैलाश मड़बैया बने ‘आइकाॅन’