दोहे रमेश के हिंदी दिवस पर
------------------------------------
हिंदी मेरे देश की,..... मोहक मधुर जुबान !
इसका होना चाहिए, और अधिक उत्थान !!
किया उन्होंने आज फिर, हिंदी पर अहसान !
दिया साल के बाद फिर, हिंदी में व्याख्यान !!
भावी पीढ़ी पर अगर, दिया नहीं जो ध्यान !
हो जाएगी सत्य यह,.... हिंदी से अनजान !!
हिंदी का समझें बड़ा, खुद को खिदमतगार !
बच्चे जिनके पढ़ रहे,..... अँग्रेजी अखबार !!
अँग्रेजी में लिख रहे, हिन्दी का अनुवाद !
संसद में भरपूर है ,..... ऐसों की तादाद !!
फिल्मो का भी हाथ है,इसमे बडा रमेश !
हिंदी को पहचानते, इसकारण सब देश !!
फिल्मो के द्वारा गया, सहज बड़ा सन्देश !
हिंदी मे बातें करे,....... आज समूचा देश !!
अंग्रेजी मे ले रहे,...हिंदी का वो स्वाद !
भाषा हिंदी बोझ सी, दी हो जैसे लाद !!