बुन्देलखण्ड बसपा , सपा ने अपने गण को बचाने में जुटे

बुन्देलखण्ड चुनावी रण में रणभूमि बना तो बसपा सुप्रीमों मायवती , सपा ने अपने इस गण को बचाने के लिये दो- दो सीटे आपस में बाटकर अपनी खो चुकी ताकत को पाने के लिए पूरी ताकत झोक दी। बदहाल बुन्देलखण्ड लगातार चर्चाओं में रहा लेकिन बसपा,सपा का यह गण विधानसभा के चुनाव परिणाम में शून्य लाकर दरकता नजर आने लगा है। प्रदेश विधानसभा की 19 सीटों में से 19 पर भारतीय जनता पार्टी के खाते में है। लोक सभा के 2014 में हुये चुनाव में 4 मे 4 सीटें पाकर भाजपा ने यहां धमाके दार वापसी करके सबको चैकाया था।झाँसी-ललितपुर लोक सभा के लिए उमा भारती के चुनाव लडने से मना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अनुराग शर्मा को मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर सपा से श्याम सुन्दर यादव तथा काग्रेस से शिवचरण कुशवाहा मैदान में है। कुशवाहा बोट में यदि बटबारा नहीं होता है तो भाजपा को आसानी से विजय की ओर बडना संभव होगा! उरई से भारतीय जनता पार्टी ने अपने निवर्तमान सासंद को पुनः मैदान में उतारा है महागठबंधन के तहत बसपा के खाते में गयी इस सीट पर पूर्व बिधायक अनिल सिंह पर दाव लगाया है काग्रेस से ब्रजलाल खाबरी पर दाव लगाया है।बुन्देलखण्ड बसपा , सपा ने अपने गण को बचाने में जुटे 
हे तो बांदा में ब्राहमणों की नारजगी को दूर करने में लगी भाजपा अपनी पार्टी को धोका देका सपा के प्रत्याशी बने श्यामा चरण गुप्ता को सबक सिखाने के लिए पूरी ताकत चैक रही है । हमीरपुर सीट पर बसपा गंभीरता से लडती दिखायी न देने से भाजपा का रास्ता आसान नजर होता दिख रहा है