बुधवार को होगा जागते रहो का लोकार्पण 



लखनऊ : सुप्रसिद्ध अवधी गीतकार राजेंद्र पंडित के कर्णप्रिय गीतों के बीच ख्यातनाम लेखक रवीश कुमार की किताब जागते रहो को लोकार्पण मेहम (हरियाणा) के महंत डॉ. सतीशदास एवं भारत लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम बुधवार, 3 अप्रैल को संत गाडगे प्रेक्षागृह, गोमती नगर में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुंबई की कवियत्री नीलम दीक्षित को पहला रवीश सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा के अलावा ख्यातिलब्ध साहित्यकार एवं कवि उपस्थित रहेंगे।